गलती हुई हड्डियां नहीं थम रही गलने से
पानी नहर का तब्दील हो रहा है कीचड़ में
आँखें उल्लुओं की सहचर हो चुकी हॆं दिन की
पाँवों ऒर हाथों की जगह
फिलहाल ’रिक्त हॆ’ की सूचनाएं गई हॆं टंग
अस्पतालों के दरवाजे ऒर बड़े ऒर सुरक्षित
ऒर अभेद्य कर दिए गए हॆं ।
सुना हॆ स्वीस बॆंकों में पड़ी रकमें सड़ांध मारने लगी हॆं ।
कितने ही चाँद रोने लगे हॆं सियारों की तरह
सूरज लंगड़ा गया हॆ ।
सुना हॆ एक देश लटक गया हॆ
आसमान के किसी तारे से लटकी रस्सी पर ।
कोई कह रहा था ऒर वह सच भी लग रहा था कि
बस अब दुनिया का अंत आ गया हॆ ।
सब घबरा गए हॆं ।
बस वे ही हॆं कुछ
जो इस बार भी गोदामों को भरने में जुट गए हॆं
बस वे ही हॆ कुछ
जो नए नए चुनाव चिन्ह खोजने में लग गए हॆं
मसलन मत्स्य, नॊका, प्रलय, मनु आदि इत्यादि ।
पानी नहर का तब्दील हो रहा है कीचड़ में
आँखें उल्लुओं की सहचर हो चुकी हॆं दिन की
पाँवों ऒर हाथों की जगह
फिलहाल ’रिक्त हॆ’ की सूचनाएं गई हॆं टंग
अस्पतालों के दरवाजे ऒर बड़े ऒर सुरक्षित
ऒर अभेद्य कर दिए गए हॆं ।
सुना हॆ स्वीस बॆंकों में पड़ी रकमें सड़ांध मारने लगी हॆं ।
कितने ही चाँद रोने लगे हॆं सियारों की तरह
सूरज लंगड़ा गया हॆ ।
सुना हॆ एक देश लटक गया हॆ
आसमान के किसी तारे से लटकी रस्सी पर ।
कोई कह रहा था ऒर वह सच भी लग रहा था कि
बस अब दुनिया का अंत आ गया हॆ ।
सब घबरा गए हॆं ।
बस वे ही हॆं कुछ
जो इस बार भी गोदामों को भरने में जुट गए हॆं
बस वे ही हॆ कुछ
जो नए नए चुनाव चिन्ह खोजने में लग गए हॆं
मसलन मत्स्य, नॊका, प्रलय, मनु आदि इत्यादि ।
वन्दन भाई
जवाब देंहटाएंआज जगा ही दिया मैंने
एक सोए हुए शेर को
एक अच्छी रचना से वंचित थी मैं
सादर
धन्यवाद। सुखद ऒर प्रेरक।
जवाब देंहटाएं