दिविक रमेश या फ़िर रमेश शर्मा
कोई फ़र्क नहीं पड़ता हॆ
जिस भी नाम से मॆंने पुकारा
एक दोस्त को ही सदा करीब पाया ।
आपने नहीं देखा इस शख्स को
बहुत करीब से
जाना भी नहीं इस पहचाने चेहेरे को
पर देखा ऒर महसूसा तो होगा
क्षितिज की गोद में बॆठे मासूम
शीतल अरुणिमा बिखेरते
तपती दोपहरी में आग बने
पर्वतों के शिखरों को लांघते
ऒर फिर क्षितिज पर पश्चिम के
मंद-मंद सुरमई अंधेरे के बीच
थकान को विश्रान्ति का गीत सुनाते
सूर्य को ।
आपने, नहीं देखा इस शख्स को ।
प्रेम जनमेजय
सोमवार २८ अगस्त, २००६
( यह कविता प्रेम ने मेरे साठवें जन्म दिन पर भेंट की थी । मेरी वास्तविक जन्मतिथि २८ अगस्त हॆ जबकि प्रमाण-पत्रों में ६ फरवरी लिखाई गई हॆ । मित्र की इस मीठी सॊगात को आपसे बांटते हुए मुझे हर्ष हॆ ।)
धन्यवाद
जवाब देंहटाएंप्रेम की प्रेम पगी कविता।
जवाब देंहटाएंशब्दों की एक सगी कविता।।
Janam din kee haardik shubhkamnayne
जवाब देंहटाएंप्रेम जी की प्रेमात्मक भेंट से मेरा मन भी आह्लादित हो गया . आपको बधाई .
जवाब देंहटाएंप्रेम जी की प्रेमात्मक भेंट से मेरा मन भी आह्लादित हो गया . आपको बधाई .
जवाब देंहटाएं