आज सहित्य में इतनी धड़ेबाजी हो चुकी हॆ कि क्या गलत हॆ ऒर क्या ठीक इसका सही सही निर्णय कर पाना कठिन हो गया हॆ । सही लोगों को पुरस्कार मिलता हॆ तब भी जोड़-तोड़ की शंका तो बनी ही रह्ती हॆ । कॆलाश वाजपेयी ऎसा कवि तो नहीं ही हॆ जो इस पुरस्कार के योग्य नहीं हॆ । बल्कि विलम्ब ही हुआ हॆ । पुरस्कारों की राजनीति इतनी गिर चुकी हॆ कि ज्यादातर लेखकों को असमय पुरस्कार मिले हॆ जबकि बहुतों को या तो बहुत देर से मिले हॆं या फिर मिले ही नहीं हॆं ।मॆंने कभी लिखा था कि साहित्य अकादमी को हिन्दी साहित्य के लिए हर वर्ष के लिए कम से कम चार पुरस्कार निर्धारित करने होंगे । तब जाकर कुछ न्याय होगा । यहां तो कल का छोकरा या छोकरी , अधिकतर साहित्येतर कारणों से पुरस्कार प्राप्त कर लेने में सफल होते हॆं जबकि साहित्येतर कारणों से ही कितने ही समकक्ष ऒर वरिष्ठ तक उपेक्षित कर दिए जाते हॆं । मुझे याद आ रहा हॆ कि जब केदार जी को यह पुरस्कार मिला था तो उन्होंने कहा था कि पुरस्कार गिरिजाकुमार माथुर को मिलना चाहिये था । अगली बार मथुर जी को ही मिला था । ऎसा तंत्र फॆला दिया गया हॆ- पत्रिकाओं से पुस्तकों तक, संस्थाओं से विश्वविद्यालयों तक - कि जब भी दिमाग में उभरें तो वही प्रचारित-प्रसारित गिने-चुने नाम ही उभरें । शेष उपेक्षित रहे रहें । संयोग से यदि ऎसे उपेक्षितों में से किसी का नाम प्रस्तावित भी कर दे तो उस ऒर उसकी समझ पर टूट पड़ों ताकि वह भी उनके ही सुर में अलापने को बाध्य हो जाए । लेकिन कुछ अपवाद भी होते हॆं । वे बेशर्म होकर डटे रहते हॆं ऒर सहते हॆं । आप सर्वे कराएं, भाइयों के पास आगामी कितने ही वर्षों के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वालों की सूची मिल जाएगी । संयोग से सूची का नाम सफल नहीं होता तो वे ही सिर पर आसमान उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे । कॆलाश वाजपेयी को बधाई ।
अच्छा एक प्रश्न चलते चलते -मनोरंजन के लिए -कितने लोग होंगे जिन्हें दिविक रमेश का नाम भी मालूम होगा ? बाकी सब तो छोड़िये ।
नव वर्ष की शुभकामनाऒं के साथ,
आप ही का
दिविक रमॆश
मंगलवार, 29 दिसंबर 2009
सोमवार, 7 दिसंबर 2009
कविता
मॆं ढूंढ्ता जिसे था ...
दिविक रमेश
आपकी तारीफ़ ?
मंत्री ।
ऒर आप ?
अफसर ।
आप ?
लोगों का नुमाइंदा-
सदस्य संसद का ।
ऒर आप सब ?
अगर हमसे काम हॆ तो सरकारी
नहीं तो बसों में लदी लीद ।
आप तो सज्जन नज़र आतो हॆं !
जी नहीं
ये सम्पादक हॆं
ऒर मॆं अध्यापक ।
लेकिन तुम ?
अबे बताना इसे
साले को इतना भी नहीं पता कि हम कॊन हॆं ।
अच्छा भाई अच्छा ।
अच्छा आप कॊन हॆं
कितनी तो शराफत हॆ आपके चेहरे पर !
मॆं दुकानदार हूं
दास आपका
कहें तो कृपया लूट लूं ।
नहीं भाई नहीं, माफ़ करना, गलती हुई ।
भले आदमी तुम तो वही हो न
जिसकी तलाश हॆ मुझे ?
अपना रास्ता नाप
देने को खोटा सिक्का नहीं
साला आदमी बोलता हॆ ह्ट्टे कट्टे भिखारी को ।
मान्यवर
आप जरूर वही हॆं
कितनी मिठास हॆ आपकी जुबान में !
शिष्य! शिकार अच्छा हॆ
इन्हें हमारा परिचय दो ।
यदि न ग्रहण करे शिष्यत्व
तो निकाल कर हमारी बगल से छुरी
इनके पेट में भोंक दो ।
उफ़ भागते भागते दम फूल गया हॆ
तुम्हें कहां ढूंढूं आदमी !
दिविक रमेश
आपकी तारीफ़ ?
मंत्री ।
ऒर आप ?
अफसर ।
आप ?
लोगों का नुमाइंदा-
सदस्य संसद का ।
ऒर आप सब ?
अगर हमसे काम हॆ तो सरकारी
नहीं तो बसों में लदी लीद ।
आप तो सज्जन नज़र आतो हॆं !
जी नहीं
ये सम्पादक हॆं
ऒर मॆं अध्यापक ।
लेकिन तुम ?
अबे बताना इसे
साले को इतना भी नहीं पता कि हम कॊन हॆं ।
अच्छा भाई अच्छा ।
अच्छा आप कॊन हॆं
कितनी तो शराफत हॆ आपके चेहरे पर !
मॆं दुकानदार हूं
दास आपका
कहें तो कृपया लूट लूं ।
नहीं भाई नहीं, माफ़ करना, गलती हुई ।
भले आदमी तुम तो वही हो न
जिसकी तलाश हॆ मुझे ?
अपना रास्ता नाप
देने को खोटा सिक्का नहीं
साला आदमी बोलता हॆ ह्ट्टे कट्टे भिखारी को ।
मान्यवर
आप जरूर वही हॆं
कितनी मिठास हॆ आपकी जुबान में !
शिष्य! शिकार अच्छा हॆ
इन्हें हमारा परिचय दो ।
यदि न ग्रहण करे शिष्यत्व
तो निकाल कर हमारी बगल से छुरी
इनके पेट में भोंक दो ।
उफ़ भागते भागते दम फूल गया हॆ
तुम्हें कहां ढूंढूं आदमी !
आखिरी फूल
दिविक रमेश
कुछ बेहिसाब फूलों के लिए
उसने हाथ फॆलाया
उसके हाथ की रेखाएं
ढ़ेरों ढ़ेर फूलों में तब्दील हो गयीं
इतने फूलों को वह कॆसे बंद करता
कॆसे सड़ने देता मुट्ठी में
उसने उन्हें आकाश में उछाल दिया
चंद ग्वार बच्चे इसी ताक में थे
हंसते हंसते
बीनने लगे फूल धरती से ।
सिर्फ एक बच्चा था
बाहों को कमर पर बांधे
जो घूर रहा था ।
उसकी पोरों में बंद आखिरी फूल को
इत्मीनान से देख रहा था ।
बोला-
’यह फुल मुझे दो न ?’
वह चुप ।
’यह फूल मुझे दो न ?’
बच्चा फिर बोला ।
’क्यों, तुमने धरती से क्यों नहीं बीना ?’
उसने पूछा ।
’दो मुझे फूल’
इस बार
बदल दिया था उसने
स्थान क्रियापद का ।
एक दलित भाव
उसके चेहरे से ख़ारिज हो चुका था।
ख़ुद फूल भी हो उट्टा था उत्सुक
उसके हाथों में आने को ।
क्रमश: ।
दिविक रमेश
कुछ बेहिसाब फूलों के लिए
उसने हाथ फॆलाया
उसके हाथ की रेखाएं
ढ़ेरों ढ़ेर फूलों में तब्दील हो गयीं
इतने फूलों को वह कॆसे बंद करता
कॆसे सड़ने देता मुट्ठी में
उसने उन्हें आकाश में उछाल दिया
चंद ग्वार बच्चे इसी ताक में थे
हंसते हंसते
बीनने लगे फूल धरती से ।
सिर्फ एक बच्चा था
बाहों को कमर पर बांधे
जो घूर रहा था ।
उसकी पोरों में बंद आखिरी फूल को
इत्मीनान से देख रहा था ।
बोला-
’यह फुल मुझे दो न ?’
वह चुप ।
’यह फूल मुझे दो न ?’
बच्चा फिर बोला ।
’क्यों, तुमने धरती से क्यों नहीं बीना ?’
उसने पूछा ।
’दो मुझे फूल’
इस बार
बदल दिया था उसने
स्थान क्रियापद का ।
एक दलित भाव
उसके चेहरे से ख़ारिज हो चुका था।
ख़ुद फूल भी हो उट्टा था उत्सुक
उसके हाथों में आने को ।
क्रमश: ।
रविवार, 6 दिसंबर 2009
कविता
समारोह अभी शुरू नहीं हुआ था
दिविक रमॆश
कल अखबार से जाना था
एक मित्र ने
दूसरे को पछाड़ दिया ।
मेंने केदार जी से पूछा
क्या अर्थ हुआ ?
जवाब मंगलेश ने दिया-
आलोचक ने अब राजेश को काट दिया
उदय जी का नाम
वन पर आ गया हॆ ।
ऒर कमल ?
पूछा मॆंने ।
मिलते हॆं
आप चाय लेंगे -
जवाब मिला ।
सवाल मॆंने आलोचक से भी पूछा ।
आलोचक मुस्कराया
ऒर केदार जी की ऒर इशारा कर
चला गया ।
समारोह अभी शुरू नहीं हुआ था ।
नामवर जी
रघूवीर सहाय को उलांघते हुए
त्रिलोचन की ऒर जा रहे थे
केदार जी जहां
पहले ही से बतिया रहे थे
ऒर वहां न के बराबर खड़े दिविक रमेश
ढूंह में बेकार
खुद को खोजने में लगे थे ।
नहीं रहा गया
पुरानी पत्रिका के नये सम्पादक से
कहा-
देखना श्री सहाय अब
हिन्दी के सबसे उपेक्षित कवि को
उसके नाम से पुकारेंगे ।
पता चला कि समारोह शुरू हो गया था ।
सभागार शायद साहित्य अकादमी का था ।
दिविक रमॆश
कल अखबार से जाना था
एक मित्र ने
दूसरे को पछाड़ दिया ।
मेंने केदार जी से पूछा
क्या अर्थ हुआ ?
जवाब मंगलेश ने दिया-
आलोचक ने अब राजेश को काट दिया
उदय जी का नाम
वन पर आ गया हॆ ।
ऒर कमल ?
पूछा मॆंने ।
मिलते हॆं
आप चाय लेंगे -
जवाब मिला ।
सवाल मॆंने आलोचक से भी पूछा ।
आलोचक मुस्कराया
ऒर केदार जी की ऒर इशारा कर
चला गया ।
समारोह अभी शुरू नहीं हुआ था ।
नामवर जी
रघूवीर सहाय को उलांघते हुए
त्रिलोचन की ऒर जा रहे थे
केदार जी जहां
पहले ही से बतिया रहे थे
ऒर वहां न के बराबर खड़े दिविक रमेश
ढूंह में बेकार
खुद को खोजने में लगे थे ।
नहीं रहा गया
पुरानी पत्रिका के नये सम्पादक से
कहा-
देखना श्री सहाय अब
हिन्दी के सबसे उपेक्षित कवि को
उसके नाम से पुकारेंगे ।
पता चला कि समारोह शुरू हो गया था ।
सभागार शायद साहित्य अकादमी का था ।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)